Pulses Price Hike: टमाटर के बाद अब थाली से गायब होने वाली है दाल? बारिश की कमी के चलते बुआई में देरी

Pulses Price Hike: पहले टमाटर ने रुलाया और अब दालों की बारी है। बारिश की कमी के चलते दलहन की खेती प्रभावित हुई है जिसकी वजह से आने वाले समय में दालों की कीमत बढ़ने वाली है।

Pulses Price Hike

Pulses Price Hike: पहले टमाटर ने रुलाया और अब दालों की बारी है। आने वाले समय में आपके प्लेट से दाल गायब हो सकती है। वजह है दलहन की कमजोर खेती जिसकी वजह से दालों की कीमतें आसमान छू सकती है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में बारिश कम हुई जिससे दलहन की बुआई में गिरावट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक 18 अगस्त तक दालों की कुल बुवाई 9.16 फीसदी कम हुई है। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल भी दलहन की खेती का कुल क्षेत्रफल गिरकर 11.6 फीसदी तक गिरा था। 

Careeer Opportunity: parents used to stop playing video games, today gaming company has made Son Chief Gaming Officer on this much salary in hindi

18 अगस्त को जारी बार्कल के आंकलन के मुताबिक पिछले सप्ताह देश के अधिकांश हिस्सों में कम बारिश हुई है।  कम बारिश अरहर, उड़द और मूंग की देरी से बुआई दलहन की खेती के रकबे में कमी के लिए जिम्मेदार है। इसके अलावा अरहर के लिए बोया गया क्षेत्र 6.4 प्रतिशत कम है वहीं उड़द और मूंग के लिए 15.2 और 8.1 प्रतिशत कम है। पिछले कुछ समय से अरहर दाल की कीमत में भारी बढोतरी देखने को मिली है। उपभोक्ता मामलों की वेबसाइट के मुताबिक अरहर की दाल पिछले साल के मुकाबले 32 फीसदी महंगी है। हालांकि अरहर की दाल की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। 

Unacademy Controversy: Karan Sangwan controversy over Unacademy one lakh people uninstalled the app in 24 hours in hindi

एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक मानसून में देरी के कारण इस बार दलहन की बुआई देर से शुरू हुई है। हमें उम्मीद है कि अगले महीने बुआई में तेजी देखने को मिलेगी। इसके अलावा तुअर की दाल की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने 18 जुलाई को भारत दाल ब्रांड नाम के साथ 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सब्सिडी वाली चना दाल की बिक्री शुरू की थी।

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget