PVR Inox Share Price: जिस शेयर को लेकर पछता रहे थे निवेशक उसी ने करा दी बल्ले-बल्ले, 26 फीसदी चढ़ा पीवीआर-आईनॉक्स का स्टॉक

PVR Inox Share Price: पीवीआर आईनॉक्स के शेयरों ने पिछले तीन महीने में जबर्रदस्त कमबैक किया है। पीवीआर के शेयर्स पिछले तीन महीनों में 26 फीसदी उछले हैं।

PVR Inox Share Price

PVR Inox Share Price: पीवीआर आईनॉक्स के शेयर धारकों के अच्छे दिन लौट आए हैं। पीवीआर आईनॉक्स के शेयर के शेयरों में तीन महीनों में 26 फीसदी की बढोतरी देखने को मिली है। इस तेजी की वजह हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म गदर-2 और अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी-2 है। गौरतलब है कि पीवीआर आईनॉक्स के शेयर इस साल की शुरूआत से लेकर पिछले महीने तक सपाट ही रहे। लेकिन पिछले 1 महीने से शेयर ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। पिछले एक महीने में पीवीआर के शेयर 15% से ज्यादा चढ़े हैं। पीवीआर के लिए जुलाई-सितंबर तिमाही की शुरुआत मिशन इम्पॉसिबल - 7 और ओपेनहाइमर जैसी फिल्मों के अच्छे प्रदर्शन से अच्छी शुरूआत रही।

Income Tax Refund Status Check: Central Government plans to reduce refund processing time know how to check in hindi 

इसके बाद गदर-2 और जेलर ने क्रमश 410 करोड़ रुपये और 290 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार वापसी की। ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक दूसरी तिमाहीर में 6 फिल्मों ने 100 करोड़ के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार किया है। यही नहीं अभी ड्रीम गर्ल-2, जवान और सालार जैसी फिल्में दूसरी तिमाही में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, गदर-2, ओह माई गॉड-2 और जेलर जैसी फिल्में अब भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। 

कुल मिलाकर आने वाले समय मे एक से बढ़कर एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है जो दर्शकों को अपनी ओर खीचेंगी। ऐसे में पीवीआर के शेयर और ज्यादा चढ़ने की उम्मीद है। अगर आपके पास भी पीवीआर का शेयर है तो आपके लिए ये पोजिशन होल्ड करने का टाइम है क्योंकि ये शेयर आपको और प्रॉफिट दे सकता है।

Food Inflation: Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das said Vegetables to become cheaper from next month in hindi

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget