- Date : 24/08/2023
- Read: 2 mins
PVR Inox Share Price: पीवीआर आईनॉक्स के शेयरों ने पिछले तीन महीने में जबर्रदस्त कमबैक किया है। पीवीआर के शेयर्स पिछले तीन महीनों में 26 फीसदी उछले हैं।

PVR Inox Share Price: पीवीआर आईनॉक्स के शेयर धारकों के अच्छे दिन लौट आए हैं। पीवीआर आईनॉक्स के शेयर के शेयरों में तीन महीनों में 26 फीसदी की बढोतरी देखने को मिली है। इस तेजी की वजह हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म गदर-2 और अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी-2 है। गौरतलब है कि पीवीआर आईनॉक्स के शेयर इस साल की शुरूआत से लेकर पिछले महीने तक सपाट ही रहे। लेकिन पिछले 1 महीने से शेयर ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। पिछले एक महीने में पीवीआर के शेयर 15% से ज्यादा चढ़े हैं। पीवीआर के लिए जुलाई-सितंबर तिमाही की शुरुआत मिशन इम्पॉसिबल - 7 और ओपेनहाइमर जैसी फिल्मों के अच्छे प्रदर्शन से अच्छी शुरूआत रही।
इसके बाद गदर-2 और जेलर ने क्रमश 410 करोड़ रुपये और 290 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार वापसी की। ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक दूसरी तिमाहीर में 6 फिल्मों ने 100 करोड़ के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार किया है। यही नहीं अभी ड्रीम गर्ल-2, जवान और सालार जैसी फिल्में दूसरी तिमाही में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, गदर-2, ओह माई गॉड-2 और जेलर जैसी फिल्में अब भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।
कुल मिलाकर आने वाले समय मे एक से बढ़कर एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है जो दर्शकों को अपनी ओर खीचेंगी। ऐसे में पीवीआर के शेयर और ज्यादा चढ़ने की उम्मीद है। अगर आपके पास भी पीवीआर का शेयर है तो आपके लिए ये पोजिशन होल्ड करने का टाइम है क्योंकि ये शेयर आपको और प्रॉफिट दे सकता है।