RailTel share Price: 52 वीक हाई पर पहुंचे रेलटेल के शेयर्स, इस एक खबर ने स्टॉक को बना दिया रॉकेट

RailTel share Price: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर्स बने रॉकेट। शेयर 10 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 184.40 रुपये तक पहुंचे।

RailTel share Price

RailTel share Price: सोमवार को रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर्स 52 वीक हाई तक पहुंच गए हैं। कंपनी का शेयर 10 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 184.40 रुपये तक पहुंच गया है। रेलटेल के प्रेसीडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार ने इनवेस्टमेंट कॉल में निवेशकों को बताया है कि कंपनी की नजर रेल मंत्रालय से एलटीई और कवच से जुड़े 4 से 5 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर पर है। बाजार के जानकार मानकर चल रहे हैं कि रेलटेल एक अच्छा स्टॉक हो सकता है जिसमें निवेश किया जा सकता है। अगले एक साल में निवेशक रेलटेल का शेयर 200 रुपये के ऊपर जाने का अनुमान लगा रहे हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि कंपनी अच्छा परफॉर्म कर रही है और आने वाले समय में कंपनी के स्टॉक अच्छा परफॉर्म करेगी। 

Reliance AGM 2023: Nita Ambani will resign from Reliance Industries Board, Akash-Anant and Isha will get this responsibility in hindi

दरअसल रेलवे इन दिनों अपने बुनियादी ढ़ांचे में बदलाव कर रही है। इसके साथ ही नई ट्रेनों की शुरूआत की जा रही है। ऐसे में जिन स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा निवेशकों को भरोसा है वो हैं रेलटेल टीटागढ़ रेल सिस्टम, टेक्समैको रेल, राइट्स, आरवीएनएल और बीईएमएल। इसके अलावा रेलवे सिक्योरिटी पैरामीटर्स को भी दुरुस्त करने में लगी हुई है जिसके लिए करीब 30 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। कवच और एलटीई जैसे सिस्टम पर काम किया जा रहा है जिससे भविष्य में किसी भी तरह की रेल दुर्घटना को रोका जा सके। 

रेलवे अंतराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से रेलवे का कायाकल्प कर रही है। यही वजह है कि निवेशक रेलवे से जुड़े स्टॉक के बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। खबर ये भी है कि सरकार 2030 तक 800 नई वंदे भारत ट्रेन का ऑर्डर देने वाली है और इसके निर्माण और रखरखाव पर करीब 2 लाख करोड़ रुपये का खर्ज होगा।

Zepto Fund Raising: Online grocery delivery startup Zepto raises 200 million Dollars becomes first unicorn of 2023 in hindi

डिस्कलेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल प्लानर से सलाह लें।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget