- Date : 14/08/2023
- Read: 2 mins
Rakesh Jhunjhunwala Death Anniversary: शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला टाटा कंपनी के बारे में कहते थे कि इस कंपनी पर भगवान का आशीर्वाद है।

Rakesh Jhunjhunwala Death Anniversary: राकेश झुनझुनवाला। जिन्हें भारत के वॉरेन बफेट के नाम से जाना जाता है, वो आज ही के दिन एक साल पहले दुनिया छोड़ गए थे। आज उनकी पहली पुण्यतिथी है। राकेश झुनझुनवाला ने कई कंपनियों के शेयर्स से पैसा कमाया लेकिन वो एक कंपनी के जबर्रदस्त फैन थे। वो कहते थे कि इस कंपनी पर भगवान का आशीर्वाद है। वो कहते थे कि ये कंपनी उनका रोल मॉडल है। ये कंपनी कोई और नहीं बल्कि टाटा थी जिसका दिल से सम्मान करते थे राकेश झुनझुनवाला।
वो कहते थे कि जमशेद जी टाटा ने अपनी सारी संपत्ति दान कर दी। इसके अलावा टाटा ने पूरे देश में कैंसर पीड़ित लोगों के इलाज में अहम योगदान दिया है। एक इंटरव्यू में राकेश झुनझुनवाला कहते हैं कि क्या आप जानते हैं कि टाटा कैंसर अस्पताल में जो भी कैंसर पीड़ित बच्चा आता है उसकी वहां जांच होती है। अगर उसका इलाज संभव होता है तो उसको वहां फ्री इलाज मिलता है। इंडियन कैंसर सोसाइटी उसको दवाईयां देती है। टाटा अब देश के हर जिले में कैंसर अस्पताल बनाने की कोशिश में है।
Innerwear Sale slowdown: People stopped wearing UnderGarments Sales fell badly since June in hindi
राकेश झुनझुनवाला कहते हैं कि देश में पहला स्टील का प्लांट किसने लगाया? पहला पांच सितारा होटल किसने खोला? पहला पॉवर प्लांट किसने लगाया? पहली सॉफ्टवेयर कंपनी किसने खोली? पहली कार मैनुफैक्चरिंग कंपनी किसने खोली? टाटा ने सही मायने में बताया कि दौलत किसे कहते हैं। टाटा समाज के लिए पैसे कमा रही है। किसी इंसान के लिए इससे अच्छी समाज सेवा और क्या हो सकती है।
&;