Reliance AGM: मुकेश अंबानी का निवेशकों से वादा- 45 साल में जितना अर्जित नहीं किया उतना अगले दस साल में करेगी रिलायंस

Reliance AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस अगले दस साल में इतना वेल्यू बनाएगी जितना पिछले 45 सालों में भी नहीं बनाया है।

Reliance AGM

Reliance AGM: सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक हुई जिसे चेयरमैन मुकेश अंबानी ने संबोधित किया और अगले एक दशक में कंपनी की योजनाओं से शेयर धारकों को रूबरू कराया। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले एक दशक में अपने शेयरधारकों को इतना वैल्यू बनाकर देगा जो पिछले 45 सालों में भी नहीं मिला होगा। मुकेश अंबानी ने निवेशकों के साथ वो पांच मंत्र साझा किए जो दशक दर दशक रिलायंस को मजबूती देते रहेंगे। मुकेश अंबानी के संबोधन की वो पांच बातें इस प्रकार है। 

RailTel share Price: RailTel shares hit 52-week high to 184.40 rs as it targets big orders from Railways in hindi

मुकेश अंबानी ने कहा- रिलायंस ने जानबूझकर उन बिजनेस सेक्टर्स को चुना है जिनकी बड़ी दबी हुई मांग है और जिनकी कई दशकों तक अच्छी गति से विकास करने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि  रिलायंस के तीन डेवलपमेंट इंजन जैसे O2C व्यवसाय, रिटेल बिजनेस और Jio डिजिटल सर्विस वेल्यू क्रिएशन को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि इसी तरह हमारा चौथा डेवलपमेंट इंजन भी काम करेगा।

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस का बिजनेस मार्केट कस्टमर्स की गहरी समझ और उनके प्रति सम्मान पर आधारित है। उन्होंने कहा- हम अपने हर बिजनेस में जरूरतों, उसकी चुनौतियों, उससे निपटने के लिए हमारे सामर्थ्य और सप्लाई चेन की दिक्कतों को समझने और उससे उभरने में कोई कसर बाकी नहीं रखे। 

उन्होंने आगे कहा कि प्रोडक्टिविटी को उच्चतम स्तर तक लाने के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करने में रिलायंस का हमेशा से विश्वास रहा है। हम अपनी कैटेगिरी की सबसे बेहतरीन टेकनोलॉजी में दृढ़ विश्वास रखते हैं। मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि कंपनी अब इन-हाउस नई तकनीकों का आविष्कार और विकास करके आगे बढ़ गई है। सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई पर 1.1% की गिरावट के साथ 2442.55 रुपये पर बंद हुए, जबकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 211.65 रुपये पर स्थिर है।

डिस्कलेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल प्लानर से सलाह लें।

Reliance AGM 2023: Nita Ambani will resign from Reliance Industries Board, Akash-Anant and Isha will get this responsibility in hindi

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget