- Date : 04/09/2023
- Read: 2 mins
Share Market Today: ग्लोबल वैश्विक संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला। लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

Share Market Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा सितंबर में ब्याज दरों मे बढोतरी की कम उम्मीद दिखाई दे रही है। यही वजह है कि दुनियाभर के बाजारों पर इस खबर का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। भारतीय शेयर बाजार भी इस निश्चिंतता से गुलजार नजर आ रहा है। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार लगातार चढ़ रहा है। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उच्च स्तर पर बंद हुए। इस कारोबारी सत्र में निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अगस्त महीने में अमेरिका में नौकरी में वृद्धि देखने को नहीं मिली है। देश में बेरोजगारी दर 3.8 फीसदी हो गई है। पहले की तुलना में जून जुलाई में एक लाख से कम नौकरियां घटी है। यही वजह है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक फिलहाल ब्याज दरों में परिवर्तन करने की नहीं सोच रहा है। हालांकि मैक्रो डाटा पर गौर करें तो पता चलता है कि मुद्रास्फीति कम हो रही है और अमेरिका में श्रम बाजार ठंडा हो रहा है। इसका मतलब ये निकाला जा सकता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था सॉफ्ट लैंडिंग के लिए तैयार है।
दूसरी तरफ मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस द्वारा कहा गया है कि साल 2023 में भारत की अर्थव्यवस्था 5.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत तक जा सकती है। वहीं मॉर्गन स्टेनली ने भी भारत की विकास दर को 6.4 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है पिछले अनुमान से 0.2 फीसदी ज्यादा है।