Stock Market News: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों टूटे, निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

Stock Market News: शेयर बाजार मे आज का दिन निवेशकों के लिए बहुत बुरा रहा। लगातार बिकवाली के चलते मार्केट में जबर्रदस्त गिरावट देखने को मिली।

Stock Market News

Stock Market News: सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी फेडरल नीति के नतीजे से पहले मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच लगातार दूसरे सत्र में गिरावट जारी रही। माना जा रहा है कि फेडरल नीति में कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन  हाल के दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण मुद्रास्फीति का जोखिम अभी खत्म नहीं हुआ है।

Property in Bengaluru: Property prices in Bengaluru are set to go up from next month in hindi

कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर ट्रेड आज एक प्रतिशत से ज्यादा गिर गया। ओपेक द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के बाद पिछले तीन महीनों में वे अभी भी लगभग 30 प्रतिशत ऊपर हैं। दोपहर 3:30 बजे के आसपास ब्रेंट क्रूड 93 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा था। आज यूके का एफटीएसई, फ्रांस का सीएसी 40 और जर्मनी का डीएएक्स सेंसेक्स बंद होने पर हरे निशान में थे। माना जा रहा है कि निवेशक फेड नीति के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद आने वाले सप्ताह में कई केंद्रीय बैंकों की ओर से नीतिगत घोषणाएं की जाएगी।

Mukhya Mantri Atmanirbhar Asom: Government will give two lakh rupees to youth, know when registration will start in hindi

इन सबके बीच शेयर बाजार में आज भारी नुकसान हुआ। अधिकांश पोर्टल लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 869 अंक गिरकर 66,728.14 के इंट्राडे के निचले स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 254 अंक गिरकर 19,878.85 के इंट्राडे के निचले स्तर पर पहुंच गया। मिड और स्मॉलकैप भी लाल निशान में बंद हुए लेकिन फिर भी उनका प्रदर्शन बेंचमार्क सेंसेक्स से बेहतर रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी गिरा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.51 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles