- Date : 21/08/2023
- Read: 2 mins
Sunny Deol Juhu Bungalow Auction: अभिनेता सांसद सनी देओल का जुहू स्थित बंगला नीलाम करने का नोटिस बैंक ऑफ बड़ौदा ने वापस ले लिया है। इसके पीछे ये कारण दिया जा रहा है।

Sunny Deol Juhu bungalow auction: बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल के मुंबई स्थित विला की नीलामी का नोटिस वापस ले लिया है। बैक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ रुपये बकाया कि वसूली के लिए सनी देओल के विला को नीलाम करने का नोटिस निकाला था। इस नोटिस को वापस लेते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि कुल बकाया राशि की वसूली की कीमत साफ नहीं है। दूसरा चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के पास बैंक ने फिजिकल कब्जे के लिए आवेदन दिया हुआ है जिसका अनुमति अभी तक नहीं मिली है। एक बार फिजिकल पोजिशन हाथ में आ जाती है फिर SARFAESI अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार नीलामी की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
Retirement Planning: know How to choose the right retirement pension plan and invest on it in hindi
बैंक के प्रवक्ता के मुताबिक के मुताबिक कर्जदार ने 20 अगस्त'2023 को प्रकाशित बिक्री नोटिस के बाद बैंक से संपर्क किया है और कहा है कि वो बैंक की बकाया राशि देने को तैयार हैं। बैंक के प्रवक्ता के मुताबिक कर्जदार ने कहा है कि बिक्री आयोजित होने से पहले वो किसी भी समय बकाया राशि का भुगतान कर देंगे।
जानकारी के मुताबिक ये प्रॉपर्टी सनी देओल की है जिनकी फिल्म गदर-2 इस समय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। खबर के मुताबिक सनी देओल ने दिसंबर 2022 से इस प्रॉपर्टी पर लिए कर्ज का ना तो ब्याज चुका है और ना ही कोई इंस्टॉलमेंट दी है जो करीब 55.99 करोड़ रुपये बनती है। रविवार को बैंक की तरफ से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक बैंक ने नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपये और बयाना राशि 5.14 करोड़ रुपये तय की थी।
नीलामी नोटिस के मुताबिक सनी विला के अलावा नीलामी में 599.44 वर्ग मीटर में फैला सनी साउंड्स भी है। इस प्रॉपर्टी पर सनी दोओल की ओनरशिप है जबकि उनके पिता धर्मेंद्र लोन के पर्सनल गारेंटर हैं। नोटिस में आगे कहा गया था कि सरफेसी अधिनियम 2002 के प्रावधानों के तहत नीलामी को रोकने के लिए देओल्स के पास बैंक का बकाया चुकाने का विकल्प था।