- Date : 14/08/2023
- Read: 2 mins
Tomato Mega Sale: तीन महीने में पहली बार 100 रुपये से कम कीमत पर टमाटर मिलते देख दिल्ली वाले टूट पड़े। क्या अमीर और क्या गरीब, सब झोला लेकर टमाटर खरीदते दिखे।

Tomato Mega Sale: पिछले तीन महीनों से टमाटर की कीमतें में आई जोरदार तेजी के बाद पहली बार जनता को राहत मिली। पिछले दो दिनों से भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ राजधानी दिल्ली और एनसीआई के इलाकों में रिहायती दामों पर टमाटर बेच रही है। एनसीसीएफ की गाड़ियों से आपको 70 रुपये किलो टमाटर मिलेगा। पिछले दो दिन में दिल्ली वाले 71,500 किलो टमाटर खरीद चुके हैं। यमुना पार, दक्षिण दिल्ली, पीतमपुरा समेत कई इलाकों में पिछले तीन दिनों से एसीसीएफ की गाड़ियां घूम रही है जो 70 रुपये किलो टमाटर बेच रहे हैं।
दरअसल तमाम प्रयासों के बाद भी जब टमाटर की कीमतों में कमी नहीं आई तो सरकार को इसमें दखल देना पड़ा। सरकार की दखल के बाद टमाटर की कीमतों में कमी आई है। सरकार ने टमाटर के आयात से प्रतिबंध हटा दिए हैं लिहाजा नेपाल से जमकर टमाटर भारत में आ रहे हैं। नेपाल से होते हुए टमाटर यूपी के कई जिलों जैसे लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर तक पहुंच रहे हैं। यहां खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 60 से 70 रुपये किलो तक पहुंच गई है।
हालांकि दिल्ली और आसपास के इलाकों तक ये टमाटर अभी नहीं पहुंचे हैं लिहाजा यहां सरकारी मदद से ही टमाटर की कम दामों पर बिक्री हो रही है। आने वाले दिनों में टमाटर की कीमतों में कमी के आसार हैं वहीं दूसरी तरफ प्याज की कीमतों को लेकर हल्ला है कि प्याज की कीमतों में बढोतरी हो सकती है।