- Date : 29/08/2023
- Read: 2 mins
Uber Business in India: ऐप बेस्ट टैक्सी सर्विस कंपनी ऊबर ने भारत में दस साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान कंपनी ने बताया कि ड्राइवर्स ने 50 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

Uber Business in India: ऐप बेस्ट टैक्सी सर्विस ऊबर ने भारत में बिजनेस के दस साल पूरे कर लिए हैं। 2013 में कुछ शहरों से शुरूआत करने वाला ऊबर आज देशभर के 125 शहरों में अपनी सेवाएं दे रहा है। इस मौके पर ऊबर ने बयान जारी कर कहा कि देशभर में 8 लाख से ज्यादा ड्राइवर ऊबर के साथ जुड़े हुए हैं और स्थाई पैसा कमा रहे हैं। ऊबर ने अपने बयान में ये भी कहा कि कंपनी ने 2013 से लेकर अबतक अपने प्लेटफॉर्म के जरिए 30 लाख ड्राइवरों को 50 हजार करोड़ की राशि कमाने में मदद की है। इस दौरान करीब 300 करोड़ यात्राएं की गई है। ऊबर ने ये भी कहा है कि उनके ड्राइवरों ने पिछले दस सालों में करीब 3300 करोड़ किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की है। ये दूरी धरती से चंद्रमा तक 86 हजार बार जाने के बराबर है।
उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने कंपनी की 10 साल की यात्रा के बारे में कहा कि ऊबर आज भारत के सामाजिक ताने-बाने का हिस्सा बन गया है। कंपनी को गर्व है कि हम सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने और आवाजाही को सक्षम करने और उसमें बदलाव करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान लाखों ड्राइवरों को आजीविका प्राप्त हुई है।
ऊबर द्वारा जारी किए गए सर्वे के मुताबिक लोगों ने तीन तरह से ऊबर को उपयोगी बताया है। पहला कि कार के रख-रखाव और ड्राइवर की सैलरी से छुट्टी और तीसरा यात्रा के दौरान खाली समय होना। इन तीन वजहों से लोग ऊबर को प्राथमिक्ता देते हैं। सर्वे के मुताबिक 79 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अपनी नाइटलाइफ प्लानिंग के लिए पूरी तरह से ऊबर पर निर्भर रहते हैं।