UPI Payment Without Internet: बिना इंटरनेट इतने रुपते तक यूपीआई से भेज सकेंगे पैसा, जानिए कैसे काम करता है यूपीआई लाइट?

UPI Payment Without Internet: अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं है तो भी आप 500 रुपये तक लेनदेन कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करना होगा।

UPI Payment Without Internet

UPI Payment Without Internet: अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं है तो भी आप 500 रुपये तक लेनदेन कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करना होगा।

UPI Payment Without Internet: लोगों को डिजिटल लेनदेन की ओर आकर्षित करने के लिए आरबीआई ने बिना इंटरनेट यूपीआई ट्रांजेक्शन करने की लिमिट को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है। अब आप बिना इंटरनेट के 500 रुपये तक का लेनदेन कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करना होगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल यूपीआई लाइट के जरिए आप दो सौ की जगह पांच सौ रुपये तक बिना इंटरनेट के भेज सकते हैं। 

यूपीआई लाइट क्या है?

यूपीआई से अभी जो पैसा आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में डालते हैं उसके लिए इंटरनेट लगता है। अगर आप इंटरनेट से कनेक्ट हैं तो ही आप एक से दूसरे अकाउंट में पैसा भेज पाएंगे। लेकिन यूपीआई लाइट में ऐसा नहीं है। यूपीआई लाइट एक ऑन डिवाइस वॉलेट की सुविधा देता है जिसके लिए इंटरेनट जरूरी नहीं है। पहले 200 रुपये तक आप यूपीआई लाइट के जरिए भेज सकते थे जिसे अब 500 कर दिया गया है। आप यूपीआई लाइट में 2000 रुपये तक रख सकते हैं और सुविधा अनुसार बिना इंटरनेट के लिए ये पैसा भेज सकते है।

Free Taxi Service: Italy to offer free taxi rides for party-goers who is Too drunk to drive in hindi

दरअसल डिजिटल इंडिया मुहीम के तहत सरकार चाहती है कि लोग डिजिटल पेमेंट के आदी हो जाएं। इसके लिए जरूरी है कि ऑनलाइन पेमेंट को आसान बनाया जाए। ऑनलाइन पेमेंट का एक फायदा ये भी है कि इससे ब्लैक मनी जिसे लोग काला धन भी कहते हैं उसे काबू करने में मदद मिलेगी। कोई भी शख्स ऑनलाइन गलत तरीके से पैसे नहीं ले सकता। कहीं ना कहीं उसे कैश में ही डील करना होगा। इसलिए सरकार चाहती है कि वित्तीय लेनदेन में ज्यादा पारदर्शिता आए और लोग डिजिटल लेनदेन की तरफ मुड़ें।

Free Medical Scheme: medical test to treatment Everything will be free, Maharashtra government can launch this scheme on August 15 in hindi

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget