- Date : 31/08/2023
- Read: 2 mins
Viacom 18 Bags Streaming Rights: मुकेश अंबानी की कंपनी वायकॉम 18 ने अगले पांच साल के लिए डोमेस्टिक और इंटरनेशनल खेलों के टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म के राइट्स खरीद लिए हैं।

Viacom 18 Bags Streaming Rights: रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली वायकॉम 18 ने अगले पांच सालों के लिए डोमेस्टिक और इंटरनेशनल खेलों के टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म के राइट्स खरीद लिए हैं। बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह ने इसकी जानकारी दी है। वायकॉम-18 ने बीसीसीआई से ये राइट्स 5996.4 करोड़ में हासिल किए हैं। पहले ये राइट्स डिज्नी स्टार इंडिया के पास थे जिन्होंने 6,138 करोड़ में ये राइट्स खरीदे थे। मीडिया राइट्स मिलने के बाद वायकॉम-18 अगले पांच साल यानी 2028 तक भारत में खेले जाने वाले द्विपक्षीय क्रिकेट मैच का प्रसारण कर सकेगा। ये प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा ऐप पर किया जाएगा। हालांकि ये पहले की तरह फ्री होगा या इसका पैसा जनता को देना होगा ये फिलहाल साफ नहीं है।
मीडिया राइट्स के लिए वायकॉम-18 के अलावा डिज्नी प्लस और सोनी स्पोर्ट्स दोनों रेस में थे। लेकिन अंत में वायकॉम 18 ने ये बेट जीती। वायाकॉम 18 के पास अब भारत में अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय मैचों के लिए टीवी और डिजिटल मीडिया अधिकार के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग के लिए डिजिटल मीडिया राइट्स और वूमन प्रीमियर लीग के टीवी और डिजिटल राइट्स हैं। जानकारी के मुताबिक सितंबर 2023 से मार्च 2028 तक लगभग 88 से 102 अंतर्राष्ट्रीय मैच होंगे जिनका प्रसारण वायकॉम 18 को मिला है।
गौरतलब है कि जियो ने आईपीएल सीजन 16 की अपने जियो ऐप पर फ्री स्ट्रीमिंग की थी। हालांकि रिलायंस की ये योजना है कि धीरे-धीरे जियो में सब्सक्रिप्शन मॉडल लागू किया जाए। हो सकता है आने वाले दिनों में आपको मैच देखने के लिए जियो का सब्सक्रिप्शन लेना पड़े। हालांकि अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है।