- Date : 11/09/2023
- Read: 2 mins
Vodafone Idea share price: वोडाफोन-आईडिया के शेयर्स 52 वीक लो से डबल हो चुके हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये स्टॉक अभी और बढ़ने की उम्मीद है।

Vodafone Idea share price: वोडाफोन आइडिया के शेयरधारकों के लिए राहत की खबर है। सोमवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर 9 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। अच्छी बात ये है कि फरवरी 2022 के बाद से अपने उच्चतम स्तर के करीब है। सोमवार को कारोबारी सत्र में वोडाफोन आईडिया का शेयर अपने 52 वीक लो 5.7 रुपये से दोगुना हो चुका है। बाजार के जानकारों के मुताबिक स्टॉक में अब भी 12 से 13 फीसदी तक आगे बढ़ने का माद्दा है। ऐसे में मार्केट के जानकार मान रहे हैं कि आने वाले समय में वोडाफोन-आईडिया के शेयर 15-17 फीसदी तक उछाल देखने को मिल सकता है।
पांच पैसा डॉट कॉम के रुचित जैन के मुताबिक एतिहासिक आंकड़ों पर नजर डालें तो स्टॉक का तत्काल प्रतिरोध 13 के स्तर पर है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में कम समय में 10 से 12 फीसदी तक बढ़ने की क्षमता है। बाजार के जानकार वोडाफोन आइडिया को 8 रुपये के स्टॉप लॉस और 15 रुपये के टार्गेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दे रहे हैं।
गौरतलब है कि वित्तीय चुनौतियों से जूझ रही वोडाफोन आइडिया ने पिछले दिनों कहा था कि उन्हें प्रमोटर ग्रुप से आश्वासन मिला है कि जरूरत पड़ने पर वो 2 हजार करोड़ रुपये तक उनकी वित्तीय सहायता करेंगे। इससे पहले जून तिमाही के अंत में कंपनी का नेट लॉस बढ़कर 7,840 करोड़ रुपये हो गया था। हालांकि मैनेजमेंट पिछले कुछ समय से सक्रिय रूप से फंड जुटाने की कोशिश में लगा हुआ है। दरअसल जियो के आने के बाद से टेलिकॉम कंपनियों की हालत काफी बिगड़ गई जिससे वोडाफोन आईडिया उबर नहीं पाया। आज भी कंपनी उस झटके से उबरने की कोशिश कर रही है।