Vodafone Idea share price: वोडाफोन-आईडिया के शेयरधारकों के लिए गुड न्यूज, 52 वीक लो से डबल हुआ स्टॉक प्राइज

Vodafone Idea share price: वोडाफोन-आईडिया के शेयर्स 52 वीक लो से डबल हो चुके हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये स्टॉक अभी और बढ़ने की उम्मीद है।

Vodafone Idea share price

Vodafone Idea share price: वोडाफोन आइडिया के शेयरधारकों के लिए राहत की खबर है। सोमवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर 9 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। अच्छी बात ये है कि फरवरी 2022 के बाद से अपने उच्चतम स्तर के करीब है। सोमवार को कारोबारी सत्र में वोडाफोन आईडिया का शेयर अपने 52 वीक लो 5.7 रुपये से दोगुना हो चुका है। बाजार के जानकारों के मुताबिक स्टॉक में अब भी 12 से 13 फीसदी तक आगे बढ़ने का माद्दा है। ऐसे में मार्केट के जानकार मान रहे हैं कि आने वाले समय में वोडाफोन-आईडिया के शेयर 15-17 फीसदी तक उछाल देखने को मिल सकता है। 

Nifty Crossed 20 Thousand Share market excited by G-20 summit Nifty created history by crossing 20 thousand mark in hindi

पांच पैसा डॉट कॉम के रुचित जैन के मुताबिक एतिहासिक आंकड़ों पर नजर डालें तो स्टॉक का तत्काल प्रतिरोध 13 के स्तर पर है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में कम समय में 10 से 12 फीसदी तक बढ़ने की क्षमता है। बाजार के जानकार वोडाफोन आइडिया को 8 रुपये के स्टॉप लॉस और 15 रुपये के टार्गेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दे रहे हैं। 

Ratnaveer IPO: IPO of Ratanveer Precision Engineering Limited is coming on Monday check price band in hindi

गौरतलब है कि वित्तीय चुनौतियों से जूझ रही वोडाफोन आइडिया ने पिछले दिनों कहा था कि उन्हें प्रमोटर ग्रुप से आश्वासन मिला है कि जरूरत पड़ने पर वो 2 हजार करोड़ रुपये तक उनकी वित्तीय सहायता करेंगे। इससे पहले जून तिमाही के अंत में कंपनी का नेट लॉस बढ़कर 7,840 करोड़ रुपये हो गया था। हालांकि मैनेजमेंट पिछले कुछ समय से सक्रिय रूप से फंड जुटाने की कोशिश में लगा हुआ है। दरअसल जियो के आने के बाद से टेलिकॉम कंपनियों की हालत काफी बिगड़ गई जिससे वोडाफोन आईडिया उबर नहीं पाया। आज भी कंपनी उस झटके से उबरने की कोशिश कर रही है।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget