- Date : 21/08/2023
- Read: 2 mins
Retirement Planning: अगर आप अपने बुढ़ापे के लिए अभी से सेविंग कर रहे हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कहां और कितना निवेश करना है। साथ ही रिटर्न को लेकर भी संजीदा रहें कि आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है।

Retirement Planning: प्राइवेट नौकरी करते हुए अक्सर लोगों को अपने भविष्य की चिंता होने लगती है। खास तौर पर रिटायरमेंट के बाद की चिंता। वैसे तो अब सरकारी नौकरी वाले लोगों को भी पेंशन नहीं मिलती लिहाजा उन्हें भी 60 साल के बाद की फाइनेंशिअल प्लानिंग अभी से करते हुए चलनी पड़ती है। बाजार में कई पेंशन स्कीम हैं सही पेंशन योजना का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन इसे समझदारी से किया जाए तो भविष्य में यही निवेश आपके बुढ़ापे का सहारा बनेगा। रिटायरमेंट प्लानिंग स्कीम में पैसा डालने का सबसे बड़ा फायदा तो ये होता है कि आपको इनकम टैक्स की छूट मिल जाती है। आप रिटायरमेंट फंड में पैसा डालकर टैक्स में छूट ले सकते हैं। इस तरह जो पैसा सरकार के खाते में जाता वो आपके भविष्य के लिए जुड़ गया।
रिटायरमेंट के लिए प्लानिंग करते हुए कई लोग ये गलती करते हैं कि वो सारा पैसा एक बार में उठा लेते हैं जो जल्दी खर्च हो जाता है। इसके बाद उन्हें कहीं ना कहीं आश्रित रहना पड़ता है। हमेशा ध्यान रखें कि अपनी बचत को सावधानी के साथ खर्च करें और ये मानकर चलें कि कभी भी आकस्किम खर्च आ सकता है लिहाजा पूंजी बचाकर रखें।
पेंशन योजना इसमें आपकी कर सकती है मदद। अगर आपको हर महीने निश्चित राशि पेंशन के तौर पर मिले तो आपके खर्च नियंत्रित रहेंगे।
रिटायरमेंट फंड का एक और फायदा ये भी है कि यहां आपको निश्चित राशि रिटर्न के तौर पर मिलती है। यहां आपका पैसा मार्केट के उतार चढ़ाव के हिसाब से तय नहीं होता बल्कि आपके पैसा सुरक्षित फंड में लगता है जिसपर गारेंटेड रिटर्न मिलता है। इसलिए रिटायरमेंट फंड चुनते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि उसका रिटर्न निश्चित हो और दूसरा हर महीने एक निश्चित रकम आपके खाते में आ जाए।
&;