- Date : 23/08/2023
- Read: 2 mins
Retirement Planning: आज के दौर में रिटायरमेंट प्लानिंग एक ऐसी चीज है जिसे जितनी जल्दी से जल्दी शुरू कर लिया जाए उतना बेहतर होता है।

Retirement Planning: पहले के जमाने में लोग जितना कमाते थे उसका एक हिस्सा भविष्य के लिए जरूर बचाते थे। लेकिन आजकल की युवा पीढ़ी निवेश और सेविंग के बारे में बहुत बाद में सोचती है। उन्हें भविष्य नजर ही नहीं आता कि उस समय जब पैसों की जरूरत होगी तो क्या करेंगे। कई बार स्थति ऐसे हो जाती है कि समय समय से पहले आ जाता है और फिर उस वक्त पछताना पड़ता है। भले ही आपको आज ना लगे कि रिटायरमेंट प्लानिंग करनी चाहिए लेकिन वक्त के साथ आपको ये अहसास जरूर होगा। अगर आपके पास भविष्य के लिए आय का कोई स्रोत नहीं है तो आपके लिए ये और चिंता की बात है। आपको जल्द से जल्द सेविंग के बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए।
इसका एक पहलू ये भी है कि वक्त के साथ-साथ चीजें महंगी होती जा रही है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि आप भविष्य के खर्चे को दिमाग में रखते हुए रिटायरमेंट प्लानिंग करें। रिटायरमेंट प्लानिंग करते हुए इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी इनकम इतनी हो कि आपकी वजह से किसी पर वित्तीय बोझ ना पड़े। अगर आप भविष्य के लिए पैसा बचाना चाहते हैं तो सार्वजनिक भविष्य निधि और राष्ट्रीय पेंशन योजना अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
आपको ये भी लग सकता है भविष्य के लिए आज पैसा बचाने का क्या फायदा तो जान लीजिए कि आज भी आपको उसका फायदा मिलेगा। आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक छूट मिलती है। इस तरह की योजनाएं निवेश के लिए प्रोत्साहित करती है। अगर ऐसा ना भी हो तो इतना तो साफ है कि हर व्यक्ति को अपने भविष्य की चिंता होती है। लिहाजा आज से कल के लिए थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाना एक समझदारी का काम है।
Onion Price: Government will not Let onions to become expensive here is the proof in hindi
&;