- Date : 24/08/2023
- Read: 2 mins
Income Tax Refund Status Check: रिटर्न फाइल करने के बाद लोगों के खातों में इनकम टैक्स रिफंड के पैसे पहुंचने शुरू हो चुके हैं। अगर आपका पैसा अभी तक नहीं पहुंचा है तो ऐसे चेक करें ऑनलाइन।

Income Tax Refund Status Check: इनकम टैक्स रिटर्न भर दिया है और रिफंड के इंतजार में हैं तो ये खबर आपके लिए है। आयकर विभाग ने टैक्स रिफंड के समय को कम करने की योजना बना रहा है। बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक आयकर विभाग समय सीमा को 16 दिनों से घटाकर 10 दिन करने की योजना बना रहा है। क्लियर के संस्थापक और सीईओ अर्चित गुप्ता के मुताबिक रिफंड की स्थिति को लेकर हर दिन कई सवाल आ रहे हैं। ऐसे में पेंडिंग रिफंड जल्दी सेटल हो जाता है तो ये अच्छा कदम होगा। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स ने इस साल बिलकुल समय पर टैक्स रिटर्न भरा है इसलिए उम्मीद है कि रिफंड भी जल्दी आ जाएगा।
आम तौर पर रिटर्न भरने के तुरंत बाद रिफंड नहीं आता बल्कि इसमें थोड़ा सा टाइम लगता है। आयकर विभाग आपके रिटर्न को चैक करती है और अपने पास उपलब्ध जानकारी से इसको वेरिफाई करती है। एक बार दोनों डाटा वेरिफाई होने के बाद ही रिफंड दिया जाता है। एक बार रिटर्न वेरिफाई होने के बाद आपके पास पैसा पहुंचने में 20 से 40 दिनों का समय लग सकता है। गौरतलब है कि इस साल 31 जुलाई तक 6.77 करोड़ लोगों ने आईटीआर दाखिल किया है। आम तौर पर हर साल सरकार रिटर्न दाखिल करने की सीमा बढ़ा देती थी लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ लिहाजा लोगों ने समय से रिटर्न दाखिल कर दिया। पिछली साल के मुकाबले इस साल रिटर्न दाखिल करने वालों में 16 प्रतिशत ज्यादा है। आप घर बैठे अपने इनकम टैक्स रिटर्न का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
-इनकम टैक्स इंडिया की वेबसाइट पर जाएं।
-अपनी यूजर आईडी (पैन नंबर), पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन कर लें।
-'व्यू रिटर्न्स/फॉर्म्स' पर जाएं।
-'एक विकल्प चुनें' पर क्लिक करें और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से 'आयकर रिटर्न' पर क्लिक करें।
-असेसमेंट ईयर भरें और फिर सबमिट करें।
-अपने आईटीआर रिफंड की स्थिति जांचने के लिए प्रासंगिक आईटीआर पावती संख्या पर क्लिक करें।