फोन हैक होने से या डाटा लीक होने से बचाने के लिए तुरंत करें ये काम

फोन की सेटिंग में मामूली बदलाव करके आप अपने मोबाइल को कर सकते हैं हैकिंग फ्री

मोबाइल की गूगल क्रोम सेटिंग में जाकर प्राइवेसी एंड सेक्योरिटी पर टैप करें

इसमें सेफ ब्राउजिंग ऑप्शन पर जाकर एन्हांस्ड प्रोटेक्शन इनेबल कर लें

बैक करके प्राइवेसी एंड सेक्योरिटी से बाहर आ जाए और सेफ्टी चेक पर टैप करें

यहां चेक नाऊ पर क्लिक करके आप फोन के पासवर्ड सेफ हैं या नहीं ये देख सकते हैं

ये सेटिंग करने के बाद फोन में कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर गूगल भेजेगा एलर्ट